इंटरनेट यूजर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. आजकल हर वर्ग के लोग इंटरनेट चला रहे हैं, यूट्यूब पर भी लोग खूब समय बिताते हैं, लेकिन यूट्यूब के कई ऐसे फीचर्स भी हैं, जिनके बारे में आपको शायद नहीं पता होगा।

आप यूट्यूब पर जब वीडियो देखते होंगे तो आपने स्क्रीन पर नीचे लाइक, डिसलाइक, शेयर और सेव के ऑप्शन के साथ ही 3 डॉट देखे होंगे. पर क्या आपने कभी इस बटन का इस्तेमाल किया है. क्या आप जानते हैं कि यह बटन किस काम आता है।

3 डॉट में क्या होता है ?
यूट्यूब पर दिए गए इन 3 डॉट में रिपोर्ट और Open Transcript का ऑप्शन होता है, रिपोर्ट के जरिए आप इस वीडियो की शिकायत कर सकते हैं, इसमें क्लिक करने के बाद आप ऑप्शन चुन सकते हैं कि आखिर यह वीडियो क्यों गलत है, इसमें Open Transcript का ऑप्शन भी होता है।


Related News