ये है देश का पहला स्पीकर वाला हेलमेट जो मोबाइल से होगा कनेक्ट
बाइक ड्राइविंग वाले के लिए एक खुसखबरी है। बाइक ड्राइविंग के समय ज्यादातर लोगों को मोबाइल फोन पर बात करने और म्यूजिक सुनने की आदत होती है। लेकिन बाइक ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन पर बात करना खतरनाक होता है। लेकिन अब बाजार में एक ऐसा वाटर प्रूफ हेलमेट आ चुका है जो कि आपको इन परेशानियों से पूरी तरह निजात दिलाएगा।
Steelbird ने एक स्पीकर वाले हेलमेट को बाजार में पेश किया है, जो आसानी से आपके मोबाइल फोन से कनेक्ट हो जाएगा। भारतीय बाजार में Steelbird SBA-1 HF की कीमत महज 2,589 रुपये तय की गई है। इस हेलमेट की सबसे खास बात ये है, कि कंपनी ने इसमें जो स्पीकर प्रयेाग किया है वो नॉयस कैंसिलेशन नहीं करता है। जिससे इसे पहने वाले को आस पास की भी आवाज स्पष्ट रुप से सुनाई देती है।
कंपनी का दावा है कि ये पूरा सिस्टम वाटर प्रूफ है, यानी बरसात के मौसम में भी इस हेलमेट का प्रयोग आप बखूबी कर सकेंगे। पानी से भीगने से इसके स्पीकर और माइक्रो फोन में कोई खराबी नहीं होगी।