मार्केट में धुआंधार बिक रहा है Samsung का यह फ्रिज, जैनिये ऐसा क्या है खास
गर्मी के समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला घरेलु उपकरण है, AC, कूलर या फ्रिज। वैसे आज हम फ्रिज की बात करेंगे। ये हर घर के लिए बहुत ही उपयोगी उपकरण है। लोग गर्मियों में अपने खाने-पीने के सामान को ठंडा और ताजा रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करने लगे हैं। वैसे अगर आप फ्रिज लेने की सोच रहे है तो Samsung कंपनी ने हाल में फ्रिज लांच की है।
सैमसंग ने एक ऐसे ही फ्रिज लॉन्च की है जिसकी कीमत में बेहद ही कम है, साथ ही यह काफी बेहतरीन भी है तो आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियों के बारे में। सैमसंग का फ्रिज 192 लीटर की क्षमता के साथ आता है तथा या सिंगल डोर 4 स्टार रेफ्रिजरेटर है। इसके डायमेंशन की बात की जाए तो इसकी ऊंचाई 1192 मिलीलीटर तथा गहराई 650 मिलीलीटर और चौड़ाई भी 650 मिलीलीटर है।
सैमसंग का यह पृष्ठ 230 वोल्ट पावर सप्लाई पर कार्य करता है। सैमसंग के इस फ्रिज की शुरुआती कीमत 18490 थी लेकिन अब आप इसे फ्लिपकार्ट पर मात्र 14490 में खरीद सकते हैं।