Whatsapp को आपने लंबे समय से अपडेट नहीं किया है तो शायद अब अपने स्मार्टफोन में Whatsapp को अपडेट करने का यह सही समय है। Whatsapp ने अपने प्लेटफार्म में एक बग देखा है। ये बग Whatsapp कॉल के जरिये आपके फोन में स्पायवेयर इनस्टॉल करने की इजाजत देता है। ये एक तरह का वायरस होता है। इस से आपके स्मार्टफोन से हुई एक Whatsapp कॉल, आपके फोन सारे डाटा, कॉल-लॉग्स, ईमेल,मैसेजेज, फोटोज आदि को इसरायली साइबर इंटेलिजेंस कंपनी, NSO की चपेट में दे सकता है।

Financial Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, NSO द्वारा डेवलप किए गए कोड को आपके स्मार्टफोन पर ट्रांसमिट किया जा सकता है। यदि आपके पास कोई कॉल आ रही है और आप उसे रिसीव नहीं भी करते हैं तब भी ये आपके फोन की सारी जानकारी को एक्सेस कर सकता है। यह कॉल आपके Whatsapp के कॉल-लोग में दिखे भी ना। ऐसा कोई तरीका भी नहीं है जिस से आप पता लगा सके कि कोई कॉल आई भी या नहीं।

Whatsapp के वो वर्जन जो इस समस्या से प्रभावित हुए हैं, इसमें WhatsApp Android v2.19.134 और इससे पहले के वर्जन, WhatsApp Business Android v2.19.44 और इससे पहले के वर्जन, WhatsApp iOS v2.19.51 और इससे पहले के वर्जन, WhatsApp Windows v2.18.348 और इससे पहले के वर्जन, WhatsApp Tizen v2.18.15 और इससे पहले के वर्जन सम्मिलित हैं।

Related News