भारत में आंधी से भी तेज बिक रहा है ये स्मार्टफोन, जानिए वजह
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी गो लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की सेल आज ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और mi.com पर हो चुक है। यदि आप अपने लिए एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए इससे बेहतर ऑप्शन कोई नही होगा। फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। मेमोरी वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1GB रैम के साथ 8GB इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा: कैमरा डिपार्टमेंट की ओर बढ़ते हुए आपको बताना चाहेंगे Redmi Go में फोटॉग्रफी के लिए सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए Redmi Go में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिवटी विकल्प और बैटरी: बैटरी और कनेक्टिविटी विकल्पों की बात की जाए तो इस फोन में स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी विकल्प मौजूद है उदाहरण के तौर पर कनेक्टिविटी के लिए Redmi Go में स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इनमें डुअल सिम सपोर्ट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, 4G LTE शामिल हैं। Redmi Go में 3,000mAh की बैटरी दी गई है।