यूजर्स के लिए श्याओमी ने लॉन्च किया कम कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन
इंतिजार ख़त्म क्योकि श्याओमी ने नोट 7 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 7S लॉन्च कर दिया है। अगर आप अपने लिए फ़ोन लेने की सोच रहे है तो बस 10,999 रुपए में आप इस फ़ोन को खरीद सकते है। कंपनी सेल 23 मई से शुरू होगी जिसे फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम से खरीदा जा सकता है। भारतीय बाजार में रेडमी नोट 7S तीन कलर ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
फोटोग्राफी केे लिए फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5MP सेकेंडरी कैमरा है। फोन में ड्युअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच में फिट किया गया है।
फोन में 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है, साथ ही फोन में 4,000mAh बैटरी दी गई है। फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले है जिसमें वाटरड्रॉप नॉच भी है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है, जो फ्रंट और बैक दोनों तरफ है। इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर है।