10 हजार रुपये से कम कीमत वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन
पिछले कुछ सालों में 10,000 रुपये वाले प्राइस रेंज के स्मार्टफोन में बड़ा अपग्रेड देखने को मिला है। ऐसे में आम आदमी इस बात को लेकर दुविधा में है कि आखिर कौन-सा फोन उसके लिए बेस्ट है तो चलिए आज हम 10,000 रुपये तक की कीमत वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं...
Xiaomi Redmi 7: इस स्मार्टफोन को शाओमी ने हाल ही में पेश किया था. इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 2GB/32GB और 3GB/32GB में आता है और इसमें स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 4000mAh की बैटरी मिलती है.
Xiaomi Redmi Y3 और Redmi Note 7: यहां हमने दो स्मार्टफोन्स को जगह दी है. शाओमी के इन दोनों स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये ही है और ये कीमत दोनों के 3GB/32GB वेरिएंट की है. दोनों में बहुत कुछ समान है. लेकिन Redmi Y3 सेल्फी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, इसमें 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है. तो वहीं Redmi Note 7 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिलता है, जोकि इस सेगमेंट के लिए काफी दमदार है.
Realme 3: रियलमी के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. ये कीमत 3GB/32GB वेरिएंट की है. इसमें MediaTek Helio P70 प्रोसेसर, 4230mah बैटरी और 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है.
Samsung Galaxy M20: ये स्मार्टफोन काफी समय से बाजार में है, लेकिन फिर भी इसमें काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और साथ में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. साथ ही में यहां 13MP+5MP रियर कैमरा मिलता है. इस सेगमेंट का ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है.