धुआँधार बिक रहा है Redmi का यह फोन, जानिए ऐसा खास
दिन पर दिन नए नए बदलाव के साथ एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच हो रहे है, और ऐसे में सबसे बड़ी बात ये है कि हम कंफ्यूज होते है कि कौन सा फोन बेहतर है। तो चलिए आज इस समस्या का हल निकालते है। शाओमी के Sub-ब्रांड रेडमी ने अभी कुछ समय पहले ही अपने एक मिड रेंज स्मार्टफोन को लांच किया था, जिसका नाम रेडमी नोट 7S है। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है।
इसमें 2340× 1080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस पायदान डिस्प्ले है। रेडमी का यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टाकोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है जिसमें प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.2ghz और सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 1.8ghz है। आपके डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mah का बैटरी बैकअप दिया गया है और यह क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
कैमरा फीचर्स की बात करे तो अपर्चर एफ / 1.79 + f / 2.2 के साथ 48 + 5 मेगापिक्सल का कैमरा रियर पर उपलब्ध है, और सेल्फी के लिए अपर्चर 2.0 वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है। यह हैंडसेट डुअल 4 जी वोल्ट को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत भारत में 10,999 रुपये से शुरू होती है।