UBON ने पेश किया धांसू नया ब्लूटूथ स्पीकर, कीमत है बहुत कम
इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बात करें हर दिन एक से दमदार एक गैजेट मार्केट में आते है। अगर आपको गाने सुनने का बहुत शौक है तो हो जाइये तैयार क्योकि UBON इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा भारतीय टेक बाजार में अपना नया प्रोडक्ट पेश किया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने भारत में अपना नया प्रोटेबल ब्लूटूथ नोटबुक ब्लूटूथ स्पीकर एसपी 65 लॉन्च कर दिया है। और इस स्पीकर की कीमत के बता के जाए तो भारत में इसे कंपनी ने महज 3,199 रुपये के साथ पेश किया है।
इस स्पीकर की बैटरी और साउंड क्वालिटी की बात करे तो काफी बेहतर बताई जा रही है। इस स्पीकर को ब्लूटूथ और ऑक्स केबल के जरिए भी लैपटॉप और अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें पेन-ड्राइव और माइक्रो एसडी कार्ड का भी इस्तेमाल यूजर्स कर सकेंगे।
कंपनी ने दवा किया है यह स्पीकर 6-8 घंटे तक का बैकअप देता है और एक खास बात यह है कि यह स्पीकर रेड और ब्लैक दो कलर वेरियंट में मिल रहा है। इससे पहले भी UBON ने कमांडो सीरीज का माइक्रो यूएसबी केबल पेश किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। अब इस स्पीकर को भी लोग बहुत पसंद करेंगे।