स्मार्टवॉच के बाद अब मार्केट में आया जबरदस्त फीचर्स के साथ स्मार्ट-सनग्लासेस
टेक्नोलॉजी की दुनिया में रोजाना हजारों गैजेट हमारी दिनचर्या को सुविधाजनक बनाने के लिए लाए जाते हैं। अब-तक स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच थे, लेकिन अब स्मार्ट सनग्लासेस भी मार्केट में आ गए हैं। जी हां अब आपके स्मार्ट लुक पर चार चांद लगाने के लिए हमारे बीच नया स्मार्ट सनग्लासेस आया है।
अमेरिकन कंपनी ‘बॉस’ (BOSE) ने गुरुवार को इस ‘सनग्लासेस’ को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। आपको बता दें, यह सनग्लासेस आपकी लोकेशन ट्रैक करता है और मैप की मदद से आपको सही रास्ता बताता है। इसमें आप गाने भी सुन सकते हैं। इसमें आपको गूगल असिस्टेंट व सिरी के साथ-साथ कॉल्स करने की भी सुविधा मिलेगी।
आप ये स्मार्ट सनग्लास को आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। आकार की बात करें, तो ये आपको 2 शेप में उपलब्ध होगा। अगले हफ्ते से आप इन्हें खरीद भी सकते हैं। इसकी कीमत है 21,990 रूपये।