इस महीने लॉन्च होंगे ये 2 धाँसू स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स
साल 2019 के अभी तक 3 महीने ही बीते हैं,और इस बीच Samsung, Xiaomi, Realme और Oppo जैसी स्मार्टफोन कंपनियों ने भारत में अपने एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। लेकिन खबर ऐसी है कि बहुत जल्द कंपनी इस महीने में 3 धाँसू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। अगर आप अपने लिए एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो सुनहरा मौका अब आपके हाथ में है। ये 3 स्मार्टफोन हो सकते है आपके लिए सबसे बेस्ट फ़ोन।
1) Huawei P30 Pro
हुवावे द्वारा इस स्मार्टफ़ोन को भारत में 9 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.47 इंच की फुल एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की शुरुआती वेरिएंट में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 78,000 रुपए हो सकती है।
2) Samsung Galaxy S Fold
Samsung का यह शानदार स्मार्टफोन भी 26 अप्रैल से भारत में उपलब्ध हो सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 1.41 लाख रुपए है। इस स्मार्टफोन में आपको 2 डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज तथा 4380 एमएएच की बैटरी दी गई है।