Huawei ने उड़ाई सभी की नीद, भारत में लॉन्च किया अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन
एक बार फिर चीनी कंपनी हुवावे ने उड़ाई सबकी नींद, हुवावे ने हाल में पी30 सीरीज के दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुवावे पी30 प्रो और हुवावे पी30 लाइट को भारत में लॉन्च कर दिया है। हुवावे पी30 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 71,990 रुपए है। ये स्मार्टफोन बेहतरीन डिजाइन और कैमरा सेटअप को लेकर काफी सुर्खियों में है।
हुवावे पी 30 प्रो का फ्रंट लुक सैमसंग गैलेस्की एस9 सीरीज स्मार्टफोन से काफी मिलता जुलता है। फोन में 6.47 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसमें 2340*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए फोन में EMUI 9.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन में 4,200 mAh बैटरी है।
फोटोग्राफी के लिए हुवावे पी30 प्रो में 40MP का प्राइमरी कैमरा, 20MP का वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा, 8MP का तीसरा कैमरा जो पेरिस्कोप जूम सिस्टम से लैस है और चौथा कैमरा जो ToF (टाइम ऑफ फ्लाइट) है, यह 3D फोटो को कैप्चर करता है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा है। फोन का कैमरा 50x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है।