चाबी से नहीं बल्कि फिंगरप्रिंट स्कैनर की मदद से खुलता है ये ताला
आज का समय पहले से बहुत बदल गया है, हर कोई स्मार्ट तरीके से जी रहे है। स्मार्टफोन के साथ साथ अब इंडियन मार्केट में स्मार्ट ताले भी आ चुके हैं। इन तालों में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होता है, जो स्मार्टफोन में दिए फिंरगप्रिंट स्कैनर की तरह काम करता है। यानी अब ताले खेलने के लिए चाबी की जरुरत नहीं उंगली टच करने से ही ताला खुल जायेगा।
कीमत की बात करें तो मार्केट में ऐसे ताले करीब 800 रुपए में मिलते हैं। इस ताले के अंदर बैटरी दी है सबसे पहले उसे फुल चार्ज कर लें। अब ताले पर दिए फिंगरप्रिंट स्कैनर को 3 सेकंड तक दबाएं। ऐसा करने पर ब्लू लाइट जल जाएगी।
अब किसी एक उंगली को स्कैनर पर 10 बार टच करके लॉक सेट करें। इस दौरान ग्रीन लाइट जलेगी। जैसे ही लंबी बीप के साथ ग्रीन लाइट आवाज करने लगे, आपकी फिंगरप्रिट प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
ऐसे ताले होने का सबसे बड़ा फैयदा ये है कि अब कोई भी आपके घर का टाला तोड़ नहीं सकेगा, और साथ ही चाबी गम होने का दर भी नहीं रहेगा आप बेफिक्र होकर कहीं भी घूमने जा सकती है।