मात्र 1500 रुपये में मिल रहा है, जियो का नया धांसू 5G स्मार्टफोन
बात करें स्मार्टफोन की तो हर दिन एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन मार्किट में लॉन्च हो रही है। 4G के बाद अब कंपनी 5G स्मार्टफ़ोन बना रही है। आजकल 5G स्मार्टफोन काफी चर्चा में चल रहे है, और कई कंपनियों ने जल्द-लॉन्च करने की भी बात कर रहे है। आज हम जियो के 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट,फीचर्स और इसके फीचर्स से जुड़ी कुछ खास जानकारी आपको देने जा रहे है।
बहुत ही काम बजट में जियो के 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। जियो' के इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 1500 रुपये तक रखी गई है। जियो-के इस फ़ोन में 6 इंच की फूल HD+'डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 3जीबी और 4जीबी रेम के साथ 32जीबी और 64जीबी स्टोरेज भी दिया जायेगा।
कैमरे की बात की जाए तो इसके रियर' में 13 + 5 मेगपिक्सेल: का ड्यूल' कैमरा दिया गया है। सेल्फी' के लिये फ्रंट' में 8 मेगपिक्सेल: कैमरा दिया है । फोन के बेहतर पोर्फिमेस' के लिए 3200mAh की ली-आयन बैटरी भी मिल जाती है।