रेडमी का 5G स्मार्टफोन ने मार्केट में मचा दिया है तहलका, हर कोई कर रहा है फटाफट आर्डर
बहुत जल्द ही मार्केट में अब 5G स्मार्टफोन की बाढ़ आने वाली हैं, रेडमी अपना 5G स्मार्टफोन जल्द ही इंडिया में लॉन्च करने वाली हैं, रेडमी k30 के 5G वैरियंट जल्द मार्किट में कदम रखने वाली है, ये स्मार्टफोन पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन बहुत जल्द स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने वाली है। बात करे इनकी कीमत की तो, रेडमी k30 5G की कीमत 19,999 हो सकती है।
Redmi K30 5G चार रियर कैमरों से लैस है,पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है. इसका अपर्चर एफ/ 1.89 है, इसके साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन मे मीमोजी, सुपर नाइट सीन मोड, रॉ फॉर्मेट सपोर्ट और अन्य एआई फीचर्स हैं। 4जी वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे की जगह 2 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Redmi K30 में 6.67-इंच डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही इसमें कर्व्ड एजेज और डुअल होल-पंच डिजाइन भी मौजूद है। ये पैनल फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) रिजोल्यूशन पर ऑपरेट होता है। Redmi K30 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जहां 30W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन को 66 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।