लॉन्च होते ही मिनटों में बिक जायेगा OnePlus का ये स्मार्टफोन, जाने खासियत
स्मार्टफ़ोन की बात करे तो हर दिन मार्किट में एक से बढ़कर एक फोन लांच हो रहे है। अगर वनप्लस की बात करे तो इसका स्मार्टफोन खूबसूरत स्क्रीन के साथ साथ इसके फीचर्स भी जबरदस्त है। हम बात करेंगे वनप्लस 7 की तो इसका कैमरे शानदार तस्वीरें लेते हैं और बैटरी आसानी से लंबे समय तक चलती है। अगर आप अपने लिए बजट में अच्छा स्मार्ट फ़ोन लेने की सोच रहे है तो वनप्लस 7 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
डिस्प्ले और कैमरा
वनप्लस 7 में 1,03 x 2,340-पिक्सेल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन वाला 6.4 इंच का बेजल-लेस सुपर AMOLED FHD डिस्प्ले है। वनप्लस 7 में 48MP + 5MP रिज़ॉल्यूशन लेंस वाले एक दोहरे प्राथमिक कैमरा सेटअप का दावा किया गया है। स्क्रीन फ्लैश के साथ 16MP का फ्रंट शूटर आपकी सेल्फी की जरूरतों का ख्याल रखने के लिए मौजूद है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
OnePlus 7 में डैश फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,700mAh की Li-Po बैटरी है। 4G LTE और VoLTE, वाई-फाई और नवीनतम ब्लूटूथ v5.0 उपलब्ध हैं। वनप्लस 7 की भारत में कीमत रु। 38,990। वनप्लस 7 14 मई, 2019 को लॉन्च होने की उम्मीद है।