ग्राहकों की पहली पसंद बन रही है ओप्पो की ये स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने मोस्ट पॉपुलर स्मार्टफोन F11 प्रो का एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 1 मई से शुरू होगी, जिसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा। स्पेशल एवेंजर्स एडिशन F11 प्रो सिर्फ ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। अगर आप अपने लिए बजट में एक ाचा फ़ोन खरीदने की सोचा रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
ओप्पो एफ11 प्रो में ही 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।