स्मार्टफोन की बात करें तो आजकल हर दिन स्मार्टफोन कंपनी नए नए स्मार्टफोन लॉच कर रही है। हाल में चीन की दमदार स्मार्टफोन कंपनी हुवावे भारत में अपना नया स्मार्टवॉच Huawei Watch GT लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा हैं कि हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टवॉच का टीजर जारी करते हुए इसके लॉन्च की खबर को कन्फर्म किया हैं। ये स्मार्टवॉच भारत में आगामी 12 मार्च को सुबह 11 बजे पेश करेगी।

इस नई हुवावे वॉच जीटी में 454x454 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.39 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है और जिसकी पिक्सल डेनसिटी 326 पीपीआई की है। साथ ही इस नई वॉच में 16एमबी का रैम और 128एमबी का स्टोरेज दिया जा रहा हैं। इसमें खास फीचर में एनएफसी के साथ ब्लूटूथ वर्जन 4.2 दिया गया है। वहीं इस घड़ी में iOS की बात करें तो यह आईओएस 9.0 और उसके ऊपर के वेरियंट के साथ कंपैटिबल बताई जा रही हैं।

वॉच ब्राउन लेदर सिलिकॉन स्ट्रैप, ग्लेशियर ग्रे सिलिकॉन स्ट्रैप, ग्रेफाइट ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप और ग्रीन सिलिकॉन स्ट्रैप का ऑप्शन मिलेगा। जबकि यह तीन अलग-अलग मटीरियल जैसे मेटल, प्लास्टिक और सिरेमिक से तैयार हुई हैं।

Related News