33 लाख के नकली Mi प्रोडक्ट जब्त, रहे सावधान ऐसे करें असली की पहचान
चीनी कंपनी Xiaomi भारत में काफ़ी पॉपुलर है. भारतीय स्मार्टफ़ोन मार्केट में इसका मार्केट शेयर भी सबसे ज़्यादा है,स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स और ऐक्सेसरीज भी बेचती है। लेकिन इन दिनों Xiaomi के नकली प्रोडक्ट खूब देखने को मिल रहे है।
Xiaomi की तरफ से एंटी काउंटरफीट प्रोग्राम के तहत लोकल पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। कंपनी ने बताया कि Mi के नकली प्रोडक्ट की छापेमारी अक्टूबर और नवंबर में की गई है। Xiaomi ने जिन नकली प्रोडक्ट को जब्त किया है, उसमें Mi स्मार्टफोन, पावरबैंक, चार्जर, इयरफोन, मोबाइल बैक कवर शामिल हैं।
कैसे पहचानें Xiaomi के असली प्रोडक्ट
Xiaomi के प्रोडक्ट सिक्योरिटी कोड के साथ आते हैं। इन्हें mi.com से चेक किया जा सकता है। इसमें Mi पावरबैंक और सभी तरह के ऑडियो प्रोडक्ट शामिल हैं।
Xiaomi के असली प्रोडक्ट के रिटेल बॉक्स की क्वॉलिटी काफी अलग होगी है। इसे लेकर Mi Home और Mi Store पर मौजूद प्रोडक्ट से मिलान कर सकते हैं।
प्रोडक्ट के Mi India logo को चेक करें, जो नकली प्रोडक्ट से थोड़ा अलग होगा।
सभी अथॉराइज्ड फिटनेस प्रोडक्ट जैसे Mi Band Mi Fit ऐप कनेक्टिवटी के साथ आते हैं।
नकली Mi केबल जल्द और आसानी से टूट जाती है।