बहुत जल्द लॉन्च होने जा रहा है दुनिया का पहला हाथ में पहनने वाला स्मार्टफोन
आपने अब तक खूब स्मार्टफोन इस्तेमाल किया होगा लेकिन क्या आपने हाथ में पहनने वाला स्मार्टफोन देखा है। जी हां बहुत जल्द चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE Nubia ने अपने फ्लैसिबल हैंडसेट को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस फोन को nubia-α (Alpha) कहा जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन का केवल प्रोटोटाइप दिखाया है लेकिन खबर ऐसा है कि बहुत जल्द कंपनी इसे लॉन्च करेगी।
nubia-α (Alpha) को यूजर हाथ की कलाई में पहन पाएंगे। इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा, माइक्रोफोन और बटन दिए जाएंगे। वहीं, इसके बैक पैनल पर चार्जिंग पिन्स और हार्ट रेट सेंसर भी दिया जाएगा। इसे मेटल स्ट्रैप के साथ ब्लैक और गोल्डन कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
अभी तक कंपनी ने इस फोन की कोई डिटेल्स शेयर नहीं की हैं। लेकिन उम्मीद है ये स्मार्टफोन बहुत जल्द हमारे बीच होगा। अब हम हाथ में फ़ोन पकड़कर नहीं हैंडसेट की तरह पहन कर घूमेंगे।