आईफोन की बात करे तो लोग इसके दीवाने है, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से हर कोई इसे नहीं खरीद सकते है। लेकिन अब आपका भी आईफोन लेने का सपना पूरा हो सकता है, क्योकि चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल जो आईफोन एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल आपके लिए खुसखबरी है कि अमेजन इंडिया ने 14 जून तक के लिए भारत में एप्पल डेज सेल शुरू की है। जिसके अंतर्गत आईफोन XR और iPhone X पर भारी छूट मिल रही है।

अमेजन ऐप्पल डेज सेल के दौरान Apple iPhone XR को ₹53,099 के प्रभावी मूल्य पर जबकि इसकी पहले कीमत ₹76,900 थी। इसी तरह, 32GB स्टोरेज स्पेस के साथ Apple iPhone 6S का बेस वेरिएंट, जो 26,099 रुपये में उपलब्ध है और इसकी पहले कीमत ₹29,099 थी।

Phone X की बात करे तो 64GB संस्करण की कीमत भारत में 91,900 रुपये थी, लेकिन अमेजन ऐप्पल डेज सेल के दौरान, यह डिवाइस ₹67,999 की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है।

Related News