ओणम 2018 के अवसर पर बीएसएनएल ने नया ऑफर पेश किया हैं। बीएसएनएल ने अपने इस ऑफर को 'ओणम फ्रीडम ऑफर' नाम दिया हैं। सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी के इस ऑफर का फायदा पूरे भारतवर्ष में उठाया जा सकता हैं। बीएसएनएल का ये प्लान उसके प्रीपेड यूज़र्स के लिए हैं। इस ऑफर में बीएसएनएल अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए 220 रुपये, 550 रुपये और 1,100 रुपये वाले प्लान्स को शामिल किया हैं।

ओणम फ्रीडम ऑफर के तहत बीएसएनएल प्रीपेड यूज़र्स को 220 रुपये वाले प्लान में 250 रुपये का, 550 रुपये वाले प्लान में 650 रुपये का और 1,100 रुपये वाले प्लान में 1,350 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा हैं। बता दे बीएसएनएल के ये सभी प्लान टॉकटाइम सुविधा के साथ आते हैं। इनमें से किसी भी प्लान में डेटा लाभ यूज़र्स को नहीं दिया जा रहा हैं। ख़बरों के मुताबिक बीएसएनएल ने 260 रुपये की कीमत में एक प्लान लॉन्च किया हैं।

260 रुपये की कीमत वाले नए बीएसएनएल प्लान में फुल टॉकटाइम और कॉलर ट्यून की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस नए प्लान और ओणम फ्रीडम ऑफर की पूरी जानकारी के लिए यूज़र्स कंपनी की वेबसाइट विजिट कर सकती हैं।

Related News