Honor ने लांच किए 3 शानदार स्मार्टफोन, यह है कीमत
इंटरनेट डेस्क। Honor स्मार्टफोन कंपनी ने अपनी नई सीरीज लांच कर दी है। कंपनी ने Honor 20 सीरीज को लांच किया है। कंपनी ने इस सीरीज को लंदन में लांच किया है। कंपनी ने सबसे पहले Honor 20 प्रो को लांच किया था। इसके बाद कंपनी ने Honor 20 और Honor 20 लाइट को लांच किया है। हालांकि ये सभी स्मार्टफोन लंदन में लांच हुए है। दरअसल, Honor 20 प्रो कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन दो कलर फैंटम ब्लू और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है।
इस स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके यह स्मार्टफोन 980 प्रोससर पर काम करता है। तो वहीं इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0 पर काम करता है।
ऑनर 20 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 599 यूरो है जबकि ऑनर 20 स्मार्टफोन की कीमत 499 यूरो और ऑनर 20 लाइट की कीमत 299 यूरो है।
लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही बंद हुआ नमो टीवी
गूगल पे यूज करने वाले के लिए आई बड़ी खबर, जानिए...