5 अप्रैल को लॉन्च होगा सैमसंग का पहला 5जी स्मार्टफोन, कीमत होगी इतनी
सैमसंग बहुत जल्द अपना पहला 5जी स्मार्टफोन 5 अप्रैल को लॉन्च करेगी। लेकिन आपको इस बात से बे अवगत करा दें कि 5जी सपोर्ट वाला सैमसंग गैलेक्सी एस10 पहले दक्षिण कोरिया में ही लॉन्च होगा। सैमसंग द्वारा गैलेक्सी एस10 5जी की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फोन की कीमत करीब 91,300 रुपये रह सकती है।
5जी सपोर्ट वाले गैलेक्सी एस10 की कहसियत बहुत जबरदस्त होने वाला है। स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 6.7 इंच की क्वॉडएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले लगी हुई है।
कैमरा की बात करे तो कंपनी ने एक 3डी डेफ्ट कैमरा अलग से दिया है. फोन में एक लेंस 12 मेगापिक्सल का 77 डिग्री एंगल, दूसरा 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री एंगल और तीसरा 16 मेगापिक्सल का 123 डिग्री एंगल कैमरा है। इसके साथ आपको 10एक्स जूम भी दिया जाएगा। सेल्फी के लिए आपको 10 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल कैमरा दिया जा रहा है।