बाजार में धूम मचा रहा है ये AC, कीमत है 4000 रूपये से भी कम
इस समय गर्मी ने हर किसी को चपेट में ले लिया है। हर कोई गर्मी से परेशान है, इस चिलचिलाती गर्मी और बढ़ते तापमान की वजह से पंखे बिलकुल बेअसर लगते हैं, ऐसे में सभी को AC और कूलर का ध्यान आता है, लेकिन AC की बात करे तो काफी महंगी होती है, जिसे लगवाना हर किसी के बस की बात नही है, पर आज हम आपको एक ऐसे A के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मौसम में आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।
हम बात कर रहे हैं, एवापोलर नाम की एक छोटी एसी की,जो बेहद किफायती दामों पर बाजार में उपलब्ध है, यह बिजली की खपत भी कम करता है, और 14 स्क्वायर मीटर के कमरे को पूरी तरह चिल्ड कर देता है।
यह कमरे को ठंडे करने के अलावा हवा को शुद्ध भी करता है, इसे USB केबल की सहायता से मोबाइल चार्जर से चलाया जा सकता है,इसकी कीमत सिर्फ 3700 रुपये है। अभी यह भारत में उपलब्ध नही है, लेकिन आप इसे आप विदेशी वेबसाइट से खरीद सकते हैं।