हद से ज्यादा बिक रहा है सैमसंग का ये स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन सैमसंग की ए सीरीज का हिस्सा है। अगले सप्ताह भारत में गैलेक्सी ए70 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वहीं, मई में गैलेक्सी ए80 फोन लॉन्च किया जाएगा। ए70 की कीमत 25 से 30 हजार रुपए और ए80 की कीमत 45 से 50 हजार रुपए के बीच होगी।
गैलेक्सी ए70 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का इनफिनिटी यू डिस्प्ले होगा। बैटरी 4500 एमएएच की होगी। इस स्मार्टफोन में भी आपको तीन रियर कैमरे का सेटअप मिलता है। जिसमें एक f/1.7 अपर्चर का 32 मेगापिक्सल लेंस, 8 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइट एंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर का डेप्थ सेंसर लेंस दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने कहा है कि वह 40 दिन में गैलेक्सी ए सीरीज के 20 लाख स्मार्टफोन बेच चुकी है। इसकी बिक्री का आंकड़ा करीब 3,500 करोड़ रुपए को छू गया है।आने वाले हफ्तों में सैमसंग तीन और स्मार्टफोन गैलेक्सी ए80, ए70 और ए2 लॉन्च करेगी।