टेलीकॉम कंपनी रियलांस जियो ने जियो वीवो क्रिकेट ऑफर की घोषणा की है, जिसके तहत वीवो वी15 और वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन की खरीद पर उपभोक्ताओं को 10 हजार रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं। तो डिअर किस बात की है अगर आप अपने लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आप वीवो वी15 और वीवो वी15 प्रो में कोई एक स्मार्टफोन ख़रीदे और ये जबरदस्त ऑफर का लाभ उठाए। ये लाभ उन ग्राहकों को मिलेंगे, जो आज से लेकर 3 जून के बीच में इन स्मार्टफोन को खरीदेंगे।

10000 रुपए में से 6 हजार रुपए कैशबैक के रूप में क्रेडिट हो जाएंगे। ये पैसे जियो यूजर्स द्वारा एक रिचार्ज के बाद ही क्रेडिट हो जाएंगे। जबकि अन्य 4 हजार रुपए पेटीएम, फासोस, मिंत्रा, फर्स्टक्राई, जूम कार, क्लियरट्रिप आदि के कूपन के रूप में मिलेंगे।

अगर आप रिलायंस जियो का इस धमाकेदार ऑफर का लाभ उठाना चाहते है, तो डिअर ना करें और आज ही खरीदे ये दो स्मार्टफोन। क्योकि 10 हजार रुपए मिलेगा आपको एक से बढ़ के एक लाभ।

Related News