होली के अवसर पर धुआंधार बिकने वाला यह स्मार्टफोन, मिलेगी इतनी छूट
आपको बता दे बहुत जल्द होली आने वाला है, और ऐसे मे बहुत सारी ऑनलाइन शॉपिंग वाली वेबसाइट्स ऑफर देने वाली है। अगर आप अपने लिए कुछ लेने की सोच रहे है, तो बस तैयार रहे। क्योकि सेल के दौरान ऐसी बहुत से चीजें है, जिनपर भारी छूट मिलने वाली है। अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो ऐसे मे ई-कॉमर्स की वेबसाइट्स जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्नैपडील आदि, कंपनियां अच्छे अच्छे ऑफर्स दे रही हैं।
रेडमी नोट 7: रेडमी ने नोट 7 लांच हो चुकी और इस फोन को बहुत से लोग पसन्द कर रहे है। अगर आप भी उनमे से है तो फ्लिपकार्ट या फिर रेडमी की वेबसाइट पर आप आर्डर कर सकती है। इस फोन की कीमत मात्र 11,999 है, और होली पे शायद इस फोन पे 500 रुपये तक कि छूट मिल सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी M20 : अगर बात की जाए सैमसंग गैलेक्सी M20 की तो, इस फोन की बैटरी 5000 mah की है, और इस फोन मे 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी है, और 13+5 का रियर कैमरा है, और फ्रंट के लिए 5 मेगापिक्सेल का दिया गया है। बात करें तो इस फोन की तो होली पे 500 रुपयों की कटौती की जाएगी।