बात करें स्मार्टफोन की तो हर दिन कंपनी एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन लांच कर रही है। वैसे आज हम बात करेंगे Nokia के स्मार्टफोन बनाने और बेचने वाली कंपनी HMD Global की तो हाल में कंपनी ने पांच कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Nokia 9 PureView लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के पीछे 5 कैमरे हैं। Nokia का ये फोन यूजर को काफी अट्रैक्ट का रहा है।

वैसे कमरा की बात करें तो इस फ़ोन में तीन मोनोक्रोम और दो आरजीबी लेंस रियर कैमरा सेटअप है। सभी कैमरे एफ/ 1.82 अपर्चर वाले हैं। फोन की अन्य अहम खासियतों में 5.99 इंच 2K स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम शामिल हैं।

इस फोन की कीमत लगभग 50,000 रुपये है। फोन के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 5 कैमरे दिए गए हैं, साथ ही सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंटकैमरा है।

Nokia 9 PureView में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। बैटरी 3,320 एमएएच की है, इसके अलावा कंपनी ने वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

Related News