कम कीमत में इस शानदार पॉकेट साइज होम थियेटर को लाए अपने घर
थियेटर में फ़िल्में देखना किसको पसंद नहीं है, लेकिन जीवन में व्यस्तता के चलते अधिकतर लोग थियेटर में फ़िल्में देख नहीं पाते हैं। यदि आप भी इनमें से एक है तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी लेकर आये है। आज हम आपको कुछ ऐसे होम थिएटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कीमत में सस्ते भी हैं साथ ही आपके पॉकेट में भी आसानी से आ सकते हैं। इसलिए इन्हें पॉकेट होम थिएटर के नाम से मार्केट में उपलब्ध कराया गया है तो आइए जानते है।
ये पॉकेट होम थिएटर बाजार में महज तीन हज़ार रूपये तक की कीमत में बेचे जा रहे हैं। इससे आसानी से हथेली पर रखा जा सकता हैI इस के ब्राइटनेस को आसानी से घटाया और बढ़ाया जा सकता है। आईबबल एलईडी YG300 प्रोजेक्टर को मार्केट में 3,899 रुपए की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।
इस प्रोजेक्टर की पिक्चर क्वालिटी बहुत ही शानदार है। अगर आप इन पॉकेट होम थियेटर को खरीदना चाहते हो तो आप फ्लिप्कार्ट/अमेजॉन इंडिया स इसेे खरीद सकते हो।