Sumsung के इस स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक आया सामने, फीचर्स है शानदार
आजकल टेलीकॉम कंपनी की बात करें तो आए दिन एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रहे है। आज हम बात करें सैमसंग कंपनी की तो आए दिनएक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध कर रही है। खबरो के अनुसार सैमसंग ने अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sumsung On9 लांच करने वाली हैं l जिसका फर्स्ट लुक सामने आया है l तो चलिए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में l
Sumsung On9 के स्पेसिफिकेशन: इस हैंडसेट में आपको 6.45 इंच 2450×2880 की रेगुलेशन पिक्सेल फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्पले देखने को मिल जाएगी। यह फोन 6GB+8GB RAM और 256gb की आंतरिक स्टोर के साथ आ रहा है।
कैमरा: इतना ही नहीं डिवाइस में डुअल रियल सेट अप कैमरा मौजूद रहेंगे l बैक पैनल पर 25+12MP कैमरा वही फ्रंट कैमरा 18 मेगापिक्सल का आउटपुट कैमरा रहेगा l
यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ लॉन्च हो सकता है। कीमत की बात करे तो चीन में इसकी प्राइस तकरीबन 75000 के आसपास रखी गई है l जबकि इसकी इंडियन प्राइस तकरीबन 45000 के आसपास रखी गई है l