गर्मी आते ही हर किसी की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में आरामदायक जीवन यापन के लिए लोगों को कूलर और AC की जरुरत होती है। वैसे AC की कीमत ज्यादा होने पर हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है। लेकिन इस समय बाजार में तमाम प्रकार के कूलर मौजूद हैं। लेकिन आज इस लेख में हम आपके लिए सिंफनी का एक वॉल-कुलर लेकर आए हैं जिसे आप AC की तरह दीवार पर लगवा सकते हैं।

इस एयर कूलर का नाम सिम्फनी क्लाउड टावर एयर कूलर है। इस एयर कूलर में 15 लीटर क्षमता का वाटर टैंक दिया गया है। इसकी पावर कंजप्शन मात्र 190 वाट है। इसके साथ ही साथ इसकी कूलिंग एरिया 150 स्क्वायर फीट की है।

इस एयर कूलर के स्पीड को कंट्रोल करने के लिए रिमोट सिस्टम दिया गया है, जो इसकी सबसे खास बात है। इसकी शुरुआती कीमत मात्र ₹13,599 हैं। तो अब डिअर किस बात की है जल्दी अपने घर लाए, AC की तरह दिखने वाला एयर कूलर।

Related News