नोकिया की मालिकाना हक़ वाली कंपनी HMD गोलबल ने बार्सिलोना में आयोजित MWC 2019 के इवेंट में एक शानदार फोन लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं नोकिया 9 PureView की जो 5 रियर कैमरा के साथ आता है। यह एक दमदार फोन है जिसमे 5 कैमरे हैं और ये स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

Nokia 9 PureView स्पेसिफिकेशन-

यह स्मार्टफोन 5.99 इंच इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता हो और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:5:9 है, इसका रेजॉल्यूशन पिक्सल 1440x2960 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरा

यह दुनिया का एक मात्र ऐसा फोन है जो 5 रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 12-12 मेगापिक्सल के पांच रियर कैमरे दिए गए है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल है जिसकी मदद से आप शानदार फोटो ले सकते हैं।

रैम एंड स्टोरेज

डिवाइस 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी पॉवर व अन्य फीचर्स

फोन की बैटरी 3,320 mAH है, जो कि वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और एनएफसी शामिल हैं। वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए फोन को IP67 रेटिंग दी गई है।

कीमत एवं उपलब्धता

इस फोन की कीमत 699 डॉलर (50,000 रुपये के करीब) रखी गई है। वहीं इस फोन की बिक्री मार्च के महीने से शुरू होगी।

Related News