ZIM vs BAN: बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को दूसरे T20 में 7 विकेट से दी मात, लिटन दास ने जड़ा अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से जीत लिया है। दूसरे टी-20 मुकाबले में जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से लिटन दास के अर्धशतक लगाते हुए 33 गेंदों पर 56 रन बनाए, वही अफिफ हुसैन ने 28 गेंदों पर 30 रन बनाए। जिंबाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने 53 गेंदों पर 62 रन बनाए। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए हुसैन ने मात्र 20 रन देकर पांच विकेट लिए।