Yuvraj Singh का 24 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, इस बल्लेबाज ने बना डाले 404 रन
खेल डेस्क। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का एक 24 साल पुराना रिकॉर्ड अब ध्वस्त हो गया है। बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल मैच मैच में कर्नाटक के युवा बल्लेबाज ने ये कीर्तिमान ध्वस्त किया है। मुंबई के खिलाफ केएससीए नेवुले स्टेडियम में कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने नाबाद 404 रन की पारी खेल इतिहास रच दिया है।
उन्होंने 638 गेंदों का सामना करते हुए 46 चौके और तीन छक्कों की पारी खेल बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस पारी के माध्यम से वह अब कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने दिसंबर 1999 में बिहार की टीम के खिलाफ 358 रन बनाए थे।
युवराज सिंह ने महेन्द्र सिंह धोनी के सामने ये बड़ी पारी खेली थी। सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के विजय जोल के नाम दर्ज है। उन्होंने 2011-12 सीजन में असम के खिलाफ नाबाद 451 रन बनाए थे।
PC: indiatv
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।