स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हाल ही में वनडे मैचों की सीरीज खेली गई है। इस सीरीज को आस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस सीरीज का अंतिम मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता था। इस सीरीज के अंतिम वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक नया ही कीर्तिमान रच दिया है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इस मैच के दौरान सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। बता दे की भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली 242 परियो में 12000 रन पूरे करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने अपने 12000 रन 300 पारियों में पूरे किए थे। हम आपको विराट कोहली से जुड़ी और भी रोचक बातें आज बताने जा रहे हैं।

1.भारतीय क्रिकेटर और कप्तान विराट कोहली अपने पहले विश्व कप मैच में शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। विराट ने साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी।

2.आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के नाम सबसे तेज 8000, 9000, 10000 और 11000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है।

Related News