WTC Final, IND VS NZ: पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या हो पाएगा आज का खेल?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में चल रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब धीरे धीरे ड्रॉ की ओर बढ़ता जा रहा है। चौथे दिन का मैच भी पानी में धूल गया और एक भी गेंद फेंकी ना जा सकी। अब सवाल ये है कि क्या पांचवें दिन मैच हो पाएगा? मं
मौसम वेबसाइटों के मुताबिक साउथैंप्टन में मंगलवार को भी बारिश हो सकती है। दोपहर तक बारिश होने की संभावना है। हालांकि शाम को बारिश नहीं होगी। लेकिन अगर तब भी बारिश होती है तो मैच रद्द हो सकता है।
चौथे दिन हैंपशर बाउल में सुबह से ही बारिश का मौसम था। अंपायरों ने लगभग साढ़े चार घंटे तक इंतजार करने के बाद दिन का खेल समाप्त करने का निर्णय किया।
मैच में चार दिनों में 360 ओवर होने थे लेकिन अब तक केवल 141.1 ओवर का ही खेल हो पाया है। अब मैच में अधिकतम 196 ओवर ही किये जा सकते हैं। यदि मैच ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।