World Test Championship: ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह
खेल डेस्क। जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 106 रन से जीत दर्ज की है। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में मिली जीत से टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कुछ नौ विकेट हासिल किए।
इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक भारतीय रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। वह विश्व टेस्ट चैंपियशनशिप में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। ओवरऑल वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 24 मैचों में कुल 106 विकेट हासिल कर चुके हैं।
भारत की ओर से रविचन्द्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 157 विकेट हासिल किए हैं। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सौ से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बन गए हैं। नाथन लियोन, पैट कमिंस, अश्विन, मिचेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड, कगिसो रबाडा, टिम साउदी और जेम्स एंडरसन ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
PC: espncricinfo
PC: नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।