IPL 2024: केवल 29 गेंदों में शतक लगाने वाले इस ऑलराउंडर का अब आईपीएल में दिखेगा जलवा, दिल्ली कैपिटल्स में मिली जगह
खेल डेस्क। लिस्ट ए मैच में केवल 29 गेंदों में शतक ठोककर सुर्खियों में आए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जैक फ्रेजर मैकगर्क का अब आईपीएल में भी जलवा देखने को मिलेगा। दिल्ली कैपिटल्स ने इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के विकल्प के रूप में शामिल किया है।
ये ऑलराउंडर दो वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्वकर चुका है। खबरों के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स जैक फ्रेजर मैकगर्क अपनी रिजर्व प्राइस 50 लाख रुपये में जुड़ेंगे। लुंगी एनगिडी को एसए20 प्लेऑफ के दौरान कमर में चोट लगी थी। इस चोट से वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क ने लिस्ट ए मैच में केवल 29 गेंदों में शतक ठोककर एबी डीविलियर्स के सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था। इस पारी के दौरान उन्होंने केवल 38 गेंदों में 10 चौके और 13 छक्के की मदद से 125 रन की तूफानी पारी खेली थी।
PC: espncricinfo