Women T20 Challenge: ट्रेलब्लेजर्स ने 16 रन से दी वेलोसिटी को मात, मेघना और रॉड्रिक्स ने खेली अर्धशतकीय पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। महिला T20 चैलेंज 2022 का तीसरा मुकाबला गुरुवार को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला गया, जिसे ट्रेलब्लेजर्स ने 16 रन से जीत लिया है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए। ट्रेलब्लेजर्स की ओर से सर्वाधिक रन एस मेघना 73(47), जेमिमा रॉड्रिक्स 66(44) और हेले मैथ्यूज 27(16) ने बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 174 रन ही बना पाई। वेलोसिटी की ओर से सर्वाधिक रन किरण नवगिरे 69(34) और शैफाली वर्मा 29(15) ने बनाये।