Women T20 Challenge 2022: चौथे सीजन की होने वाली है शुरुआत, इन 3 टीमों में होगी टक्कर
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल खेलो की तर्ज पर भारत में वूमंस T20 चैलेंज का भी आयोजन किया जाता है, जिस के चौथे सीजन की शुरूआत जल्द होने वाली है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि वीमेंस T20 चैलेंज की शुरुआत 23 मई को होने और इसका समापन 28 मई को किया जाएगा। बता दे कि बीसीसीआई ने महिला टी20 चैलेंज के लिए तीनो टीमों की घोषणा कर दी है, प्रत्येक टीम में 16 महिला खिलाड़ी भाग लेगी। आइए जानते हैं वुमन T20 चैलेंज 2022 की टीमों के बारे में।
वेलोसिटी
दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगीर, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थाकन चंतम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा।
सुपरनोवाज
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, एलाना किंग, आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस, मानसी जोशी
ट्रेलब्लेज़र
स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हैली मैथ्यूज, जेम्मिाह रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक, एसबी पोखरकर।