WOMEN'S ASIA CUP 2022: रोमांचक मुकाबले में थाईलैंड ने यूएई को दी 19 रन से मात
स्पोर्ट्स डेस्क। शुक्रवार को T20 महिला एशिया कप 2022 का 12वा मुकाबला थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम और यूएई महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया, जिसे थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 19 रनों से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर मे 8 विकेट खोकर मात्र 88 रन बनाए। थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से यादगार पारी खेलते हुए नरुएमोल ने 52 गेंदों पर 37 रन और टिप्पोच ने 31 गेंदों पर 25 रन बनाए।