39th match RCB vs RR: क्या 3 साल बाद बेंगलुरु को हरा पाएगा राजस्थान, ये खिलाड़ी जीता सकते हैं RR को मैच
स्पोर्ट्स डेस्क। मंगलवार को आईपीएल 2022 का 39 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में 3 साल से राजस्थान, बेंगलुरु को मैच नहीं हरा पाया है। इस समय राजस्थान के सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है।आज शायद 3 साल बाद राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु को मात दे सकती है। आज हम आपको राजस्थान के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज आरसीबी को मैच हराने में योगदान देंगे।
1.यजुवेंद्र चहल
यजुवेंद्र चहल इस समय आईपीएल 2022 में हाईएस्ट विकेट टेकर है, जिन्होंने अब तक 18 विकेट चटकाए हैं। आज वो अपनी घातक गेंदबाजी से आरसीबी के बल्लेबाजों को मात दे सकते हैं।
2.जॉस बटलर
जोस बटलर इस आईपीएल में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो आई पी एल 2022 में तीन शतक भी जड़ चुके हैं। आज वो अपनी बल्लेबाजी से आरसीबी को मैच जीता सकते हैं।
3.प्रसिद्ध कृष्णा
पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिए थे। आज भी वो अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन कर सकते हैं।