WI vs BAN, T20: वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे बांग्लादेश के ये खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। मौजूदा समय में वेस्टइंडीज इस सीरीज में 1-0 से आगे है और अंतिम मुकाबले को जीतकर वह इस सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। हम आपको बांग्लादेश क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ी के बारे में बताए जा रहे हैं,जो आज वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए परेशानी बन सकते हैं।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने पिछले मुकाबले में 68 रन बनाए थे, हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। आज के मुकाबले में वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई देंगे।
अफिफ़ होसैन
पिछले मुकाबले में बांग्लादेश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अफिफ़ होसैन ने 34 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में भी वो अपनी बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज पर भारी पड़ सकते हैं।
शोरीफुल इस्लाम
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए शोरीफुल ने दो विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में भी वो अपनी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज पर भारी पड़ सकते हैं।