IPL 2021: ये 3 खिलाड़ी दिल्ली की टीम से होंगे बाहर, नाम जान कर होगी हैरानी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल का 13वां सीजन बाकी सीजनों से काफी अच्छा रहा। दिल्ली इस बार फाइनल तक पहुंची थी लेकिन आईपीएल का ख़िताब जीतने में दिल्ली कामयाब नहीं हो पाई।
इस बार दिल्ली चाहेगी कि कैसे भी कर के आईपीएल का ख़िताब जीत पाए। इसी के साथ 20 जनवरी तक सभी टीमों को रिटेन और रिलीज किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है। इसलिए ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल्ली की टीम से किन खिलाडियों की छुट्टी हो सकती है।
कीमो पॉल
वेस्टइंडीज के कीमो पॉल को दिल्ली कैपिटल्स ने 2019 में टीम में शामिल किया था। उन्हें आईपीएल के पिछले सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला इसलिए उन्हें इस बार टीम से बाहर किया जा सकता है।
संदीप लामिछाने
नेपाल के स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को भी टीम में पिछली बार खेलने का एक भी मौका नहीं मिला। लामिछाने पिछले तीन सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं। दिल्ली के पास उनके अलावा कई और भी लेग स्पिनर है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स से उनकी छुट्टी हो सकती है।
डेनियल सैम्स
आईपीएल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। वह तीन मैच खेले। इसमें न तो उनके बल्ले से एक भी रन निकले और न ही विकेट चटका पाए। इसलिए इस बार उनकी भी टीम से छुट्टी की जा सकती है।