विश्व कप के बाद कौन बनेगा भारतीय टीम का head coach? हो गया है तय!
खेल डेस्क। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ के स्थान पर भारतीय टीम का अगला हेड कोच कौन होगा? ये लगभग तय हो गया है। खबरों की मानें तो भारत को दो बार विश्व चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं।
इस लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर चल रहा है। खबरों की मानें तो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है। जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से गौतम गंभीर के नाम का ऐलान किया जा सकता है।
अगर गौतम गंभीर भारतीय टीम का मुख्य कोच बन जाते है तों उनका कार्यकाल करीब साढ़े 3 सालों का होगा। उनका कोच पद के लिए कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर दिसंबर 2027 तक होगा। भारतीय टीम को विश्व कप के बाद कोच मिलने की पूरी संभावना है।
PC: bcci.tv