IPL की एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है, जानिए
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों भारत में आईपीएल खेलों का आयोजन किया जा रहा है। हम आपको बता दें कि वैसे तो साल 2021 में आईपीएल के 14 वे सीजन का आयोजन पहले ही किया जा चुका था, लेकिन इसे कोरोना महामारी के कारण बीच में रोक दिया गया था। अब इसका दोबारा आयोजन यूएई में किया जा रहा है। दोस्तों आईपीएल में दुनिया के सभी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिनमें से कई खिलाड़ी कुछ विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराते हैं।दोस्तों आज हम आपको आईपीएल की एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आईपीएल की किसी एक सीरीज में विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। हम आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने साल 2013 के आईपीएल में कुल 32 विकेट लिए थे, जो लगभग सभी आईपीएल सीरीज में सबसे ज्यादा है।