खेल डेस्क। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में टखने की सर्जरी करवाई है। इसी कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण और आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। अब मोहम्मद शमी को लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद शमी की अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब वापसी होगी। बीसीसीआई के सचिव सचिव जय शाह ने इस संबंध में जानकारी दी कि टखने की सर्जरी से उबर रहे शमी इस साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

टीम इंडिया सितंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की ओर से पिछला मैच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में खेला था। इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

PC: espncricinfo

Related News