हाथ में 1.10 करोड़ की घड़ी और 1 लाख का जूता पहनकर गर्लफ्रेंड के साथ घूमने निकला ये भारतीय दिग्गज क्रिकेटर!
आपको बता दे की भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या इन दिनों क्रिकेट के मैदान से ज्यादा गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में है। हार्दिक पंड्या लम्बे समय से क्रिकेट पिच से गायब दिख रहे है लेकिन गर्लफ्रेंड के साथ घूमते जरूर दिख रहे है। हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टाकोविच के साथ सगाई के बाद अपने जूतों और घड़ी को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
हाल ही में हार्दिक पंड्या मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। पंड्या ने पाटेक फिलिप की पर्पेचुअल कैलेंडर 5740/1G घड़ी पहनी हुई थी जिसकी कीमत 85 लाख है। हालांकि यह भारत में नहीं मिलती ऐसे में इसके इंपोर्ट कराने और टैक्स को मिलाकर इसकी कीमत एक करोड़ 1.10 करोड़ रुपए हो जाती है।
जूतों की तो पंड्या ने क्रिसचियन लुबाउटिन के लु स्पाइक्स जूते पहने थे जो ब्लैक काफफिश लेदर से बनता है। इसकी कीमत 70 हजार है हालांकि इंपोर्ट कराने के बाद इसकी कीमत एक लाख तक पहुंच जाती है।