खेल डेस्क। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। हसरंगा ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 2 विकेट हासिल कर क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अपने सौ विकेट पूरे किए। उन्होंने श्रीलंका की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है।

इस मामले मे तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वानिंदु हसरंगा ने टी20 इंटरनेशनल में 63वें टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 विकेट पूरे किए हैं। लसिथ मलिंगा ने इससे पहले श्रीलंका की ओर से 76 टी20 मैचों में अपने सौ विकेट पूरे किए थे। श्रीलंका की ओर से अभी तक ये दो गेंदबाज ही टी20 में 100-100 विकेट हासिल कर सके हैं।

अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम पर दर्ज है। उन्होंने केवल 53 मैचों में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली थी।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।


Related News